कॉलेज मिला, GPB प्यारा
17 नवंबर, पहला दिन था हमारा
पहुंचे थे वहां पर हम गूगल मैप से
Keep reading ये रिक्वेस्ट है आपसे
रोड पर थे तब लग रहा था, मंगल
कॉलेज में पहुंचने पर लगने लगा, जंगल
उसी बिल्डिंग में हमारी लगी पड़ी थी
बराबर में भाई साहब PAC खड़ी थी
कॉलेज में पहुंचे और DH2 में बैठे
स्ट्रैटजी बनाई की, पढ़ना है कैसे
उसी दिन पता चला, CT हैं सर अशोक वर्मा
CR बनाया गया था शिवम शर्मा
Classes were going on gradually
Let's introduce sub. Teacher firstly
CS, केमिस्ट्री अशोक सर ने पढ़ाया था
"Gaurav Caught" का, example दिलाया था
मैथ्स वाले भी, कुछ कम नहीं थे
डेढ़ घंटे में, दो चैप्टर किए थे
फिर भी वो हमने सब, सवाल किए थे
धर्मेंद्र सर ने बाल, लाल क्यों किए थे
MIM वाले तो कतई ज़हर
बच्चो पर बरसा था उनका कहर
नाम है इनका विश्वदीपक शाक्य
याद हैं रहते इनके हर एक वाक्य
Physics wale तो, physics wallah हैं
पूरा सैमेस्टर तो, हमने साथ गुज़ारा है
वीरेश सर नाम, इनका प्यारा है
100% एफिशिएंसी का, बस इन्ही का सहारा है
इंजीनियरिंग ड्राइंग के तो, यही है मास्टर
चलवाया जिन्होंने, हमसे मिनी ड्राफ्टर
नाम है इनका Mr. Pushpank सर
इन्होंने पढ़ाया "How to make projection of घर
Workshop की तो, अलग ही है दुनिया
Collect tools:- डाई, प्लेन, एंड गुनिया
भाईसाहब पूरा सब्जेक्ट है, practically
रवि, रोहित सर ने पढ़ाया था, theortically
Doesn't matter verbal, non-verbal
Let's talk about friends circle
Amit and me made first friendship.
Papa ITIan comes, from Iffco township.
सीट मिली तो मिली, otherwise collaboration
We'll get a GF, It is only imagination
Tushar kashyap looks like छपरी
Let's move towards टपरी
कभी कभी समझ आता, कभी कभी सिरदर्दी
जब भी मिले "बेटे मौज कर दी"
विशाल, अमित are toppers of CE
हमारी तो हो चुकी, ऐसी कम तैसी
Sujay bhai looks, like pure soul
Ok ok ok, cool cool cool
You are having, this unique tool
So, Why you are making us fool😝
Don't know from where you Inspire
Mr. Prashant you are classical शायर
This was the experience of 1st Sem.
Next part will come in second sem..
:-Gaurav shakya
Chem. Engg.
12:50 pm
24th March 2021
0 Comments
Kahiye janaab.!!